Thursday, January 23, 2025
Samastipur

विमेंस कॉलेज में परिचर्चा का आयोजन, प्रधानाचार्या ने कहा स्वच्छता से हमें खुशी मिलती है 

समस्तीपुर : विमेंस कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एनएसएस इकाई के बैनर तले प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में और डा स्मिता कुमारी के नेतृत्व बॉटनी विभाग द्वारा स्वच्छता पर एक परिचर्चा का आयोजन किया. दो ग्रुप में बंटी छात्राओं ने कहा कि कैंपस की साफ-सफाई रखने का जिम्मेदारी हम छात्राओं का भी है. डस्टबिन का प्रयोग करना चाहिए और यत्र तत्र गंदगी को नही फेंकना चाहिए. प्रधानाचार्या प्रो सिन्हा ने कहा कि स्वच्छता से हमें खुशी मिलती है.

 

 

स्वच्छता की बात केवल मन में नहीं होना चाहिए बल्कि व्यवहार में दिखनी भी चाहिए. बॉटनी विभागाध्यक्ष डा स्मिता कुमारी ने कहा कि स्वस्थ भारत का सपना तभी साकार हो सकता है, जब पहले अपने आस-पास स्वच्छता का माहौल बनाया जाए. स्वच्छ जीवन ही स्वास्थ्य जीवन जीने की राह है. परिचर्चा में अनुष्का, निकिता, आशी, अंजलि, उजाला, निधि प्रिया, सिम्मी, चंद प्रिया, शिल्पी, सनाफ्रीन, तानिशा चंचल, पुष्पा, भावना, इशाराज, अनामिका, अनुपम, अनुप्रिया, सेजल, अनमोल, काजल, सुमिता आदि ने भाग लिया और अपने अपने विचार रखे. कहा कि अपने आसपास साफ सफाई रखी जाए तो कई बीमारियों से बचा जा सकता है.

 

 

गंदगी के कारण कई बीमारियां बड़ा रूप ले लेती हैं. ऐसे में बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता बेहद जरूरी है. महिलाओं को अपने बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाना चाहिए. मौके पर एनएसएस पदाधिकारी डा नितिका सिंह, प्रो सोनी सलोनी, डा विजय कुमार गुप्ता, डा मधुलिका मिश्रा, डा नेहा कुमारी जायसवाल, डा स्वीटी सहित अधिक संख्या में छात्राएं उपस्थित थी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!