Wednesday, January 22, 2025
Patna

बिहार में सरकारी विभागों पर 1455.79 करोड़ का बिजली बिल बाकी

पटना.सरकारी विभागों पर 1455.79 करोड़ का बिजली बिल बकाया है। साउथ बिहार में 793.78 करोड़ आैर नॉर्थ बिहार में 622.1 करोड़ बकाया है।

 

 

बिजली कंपनी मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक राज्य में 1,87,640 सरकारी कनेक्शन सरकारी हैं। कुछ विभागों से साल के अंत में बिजली बिल का भुगतान किया जाता है। लेकिन, कुछ ऐसे विभाग हैं, जहां से बिजली बिल का भुगतान बहुत कम हो रहा है। बकाया राशि बढ़ती जा रही है। इनमें पंचायती राज, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, शिक्षा विभाग शामिल है।

 

हर घर नल का जल योजना के तहत जारी होने वाले कनेक्शन का बिजली बिल कंपनी को नहीं मिल रहा है। बिजली कंपनी ने सभी डीएम को पत्र लिखकर बकाया बिजली बिल का भुगतान कराने की अपील की है। करोड़ों का बिल बाकी होना अपने आप में शासकीय कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करता है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के बाद सरकारी विभागों से बकाया वसूली करने की समस्या समाप्त हो जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!