राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन,प्रथम पुरस्कार हाजीपुर स्टेशन को मिला..
पटना :सोनपुर: मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, सोनपुर के सभाकक्ष में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की जून, 2024 समाप्त तिमाही की बैठक श्री विवेक भूषण सूद, मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस बैठक में श्री योगेश कुमार, अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित मंडल के सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे।
इस बैठक में जून, 2024 को समाप्त तिमाही में हिंदी प्रयोग की प्रगति की समीक्षा की गयी। मंडल रेल प्रबंधक ने राजभाषा के प्रयोग एवं प्रगति पर संतोष व्यक्त किया एवं राजभाषा हिंदी के उतरोत्तर विकास के लिए दिशानिर्देश दिया। आलोच्य तिमाही में हिंदी में सर्वाधिक कार्य करने के लिए विद्युत् (टीआरओ) विभाग को मरेप्र द्वारा अन्तर्विभागीय राजभाषा चल शील्ड प्रदान किया गया। इसे वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर, श्री पावन नाग ने ग्रहण किया।
मंडल रेल प्रबंधक ने मुख्यालय स्तर पर सर्वोत्तम राजभाषा कार्यान्वयन समिति की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने पर सोनपुर मंडल के हाजीपुर स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति एवं राजभाषा विभाग को बधाई दिया तथा राजभाषा पखवाड़ा-2024 के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किया गया । अधिकारी क्विज के प्रतिभागी श्री कुमार परमानन्द, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक, श्री अजय कुमार रजक, सहायक कार्मिक अधिकारी एवं श्री जयप्रकाश, सहायक मंडल विद्युत् इंजीनियर को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त निबंध प्रतियोगिता तथा टिप्पण आलेखन प्रतियोगिता में श्री नवीन कुमार, लोको पायलट (मेल) एवं वाक् प्रतियोगिता में श्री सन्नी कुमार झा, अवर लिपिक, कार्मिक को प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। श्री नीरज कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक ने इस अवसर पर ‘छुकर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा……. गीत प्रस्तुत किया जिसे इस बैठक में काफी सराहा गया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति की गयी.