Wednesday, January 15, 2025
Patna

स्पेशल ट्रेन से भी राहत नहीं,मुश्किल हुआ लोगों का सफर:ट्रेनों में खचाखच भीड़, बसों में सीट के लिए हो रही मारामारी

 

पटना.दीपावली और छठ महापर्व की वजह से पटना जंक्शन, दानापुर, राजेंद्रनगर टर्मिनल और पाटलिपुत्र जंक्शन पर यात्रियाें की भारी भीड़ उमड़ रही है। दिल्ली समेत अन्य शहराें से आने वाली ट्रेनों के स्लीपर और जनरल कोच में भीड़ इतनी कि पैर रखने की जगह नहीं रह रही है। संपूर्ण क्रांति, श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत सभी नियमित ट्रेनाें की सीटें काफी पहले फुल हाे चुकी हैं। इस वजह से लाेग स्लीपर और जनरल काेच में किसी तरह आ रहे हैं।

पटना से गांव जाने वालाें की भी काफी तादाद है। बुधवार को पटना जंक्शन सहित शहर के चारों से स्टेशन से खुलने वाली पैसेंजर ट्रेनों में खचाखच भीड़ थी। उधर बुधवार को बांकीपुर बस स्टैंड पर भी यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। बसें फुल होकर गईं। लाेग खड़ा हाेकर भी गए। दूसरे राज्याें से आने वाली बसें भी फुल होकर आ रही हैं।

16 जोड़ी और स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

छठ महापर्व काे लेकर 16 जोड़ी और स्पेशल ट्रेनाें का परिचालन 15 नवंबर तक हाेगा। इनमें 03123/03124 कोलकाता-पटना-कोलकाता स्पेशल, 08520/08519 विशाखापट्टनम-दानापुर-विशाखापट्टनम स्पेशल, 04001 पटना-नई दिल्ली स्पेशल, 04003 पटना-प्रयागराज स्पेशल, 09806 दानापुर-कोटा स्पेशल, 07615/07616 नांदेड-पटना-नांदेड स्पेशल समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं।

राजेंद्रनगर-आरा के बीच दो स्पेशल ट्रेनें

त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर राजेंद्रनगर और आरा के बीच 1 से 30 नवंबर तक प्रतिदिन एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। 03319 राजेंद्रनगर-आरा स्पेशल राजेंद्रनगर से सुबह 4:45 बजे खुलेगी और 6 बजे आरा पहुंचेगी। 03320 आरा-राजेंद्रनगर स्पेशल आरा से रात 10 बजे खुलेगी और 11:10 राजेंद्रनगर पहुंचेगी। इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 1, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 2, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 6, तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी श्रेणी का 1, शयनयान श्रेणी के 6 और साधारण श्रेणी के 3 कोच होंगे।

  1. पटना और आरा के बीच 3 से 29 नवंबर तक रविवार, बुधवार और शुक्रवार को एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। 03347 पटना-आरा स्पेशल पटना से सुबह 6:05 बजे खुलेगी और 7:15 बजे आरा पहुंचेगी। 03348 आरा-पटना स्पेशल आरा से शाम 6:30 बजे खुलेगी और 7:50 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

maahi Patel
error: Content is protected !!