Wednesday, October 16, 2024
Samastipur

ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं, हवाई जहाज का किराया 20 से 25 हजार रुपए पर पहुंचाछठ व दीपावली पर कैसे होगी घर वापसी

 

समस्तीपुर.कोलकाता जाने वाली गंगासागर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में दरभंगा आने वाले यात्रियों को नवंबर महीने तक कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं हो पाएगा । वहीं दिल्ली से आने वाली गरीब रथ, बिहार संपर्क क्रांति और स्वतंत्रता सेनानी में भी 15 नवंबर तक कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं हो पाएगा। अमृतसर से आने वाली एकमात्र जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस में भी काफी वेटिंग चल रहा है जिसके कारण लोग वापस अपने घर बस से आ रहे हैं। क्राइम रिपोर्टर | समस्तीपुर/ दरभंगा छठ और दीपावली पर परदेश से घर आने वालोंे के लिए मुसीबत बन आई है। ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। हवाई उड़ान इतनी महंगी हो गई है कि लोेगों को सोचना पड़ रहा है। दरभंगा से दिल्ली व मुंबई का हवाई टिकट की कीमत दीपावली व छठ के आसपास से 20 से 25 हजार रुपए हो गए हैं। नई दिल्ली से आने वाली गरीब रथ, बिहार सम्पर्क क्रान्ति, स्वतंत्रता सेनानी, गंगासागर, पंजाब जाने वाली जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन व मुंबई से आने वाली पवन एक्सप्रेस आदि ट्रेनें फूल हैं।

 

 

तत्काल में मुश्किल से टिकट मिलता है। रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के सहारे यात्रियों को राहत देने की कोशिश की है लेकिन इन ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग चल रही हैं। जिन यात्रियों के टिकट बुक नहीं हो पाए हैं उनके सामने अब सिर्फ तत्काल में टिकट लेना मजबूरी है। रेल अधिकारियों का कहना है कि मांग होने पर ट्रेनों के फेरे व संख्या बढ़ाई जा सकती है। दरभंगा स्टेश पर यात्रीयों का भीड़। गरीब रथ में 16 नवंबर तक 183 वोटिंग टिकट है। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में 16 नवंबर तक 107 वेटिंग है। उसी प्रकार बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन में 16 नवंबर तक 120 वेटिंग। कोलकाता से दरभंगा आने वाली गंगासागर में 15 नवंबर तक स्लीपर बोगी में 38 वेटिंग है।

 

 

हावड़ा रक्सौल एक्सप्रेस में 15 नवंबर तक स्लीपर बोगी में 40 वेटिंग हैं। दीपावली व छठ में दिल्ली दरभंगा आने वाले यात्री को 30 अक्टूबर को 16,911 रुपए , 31 अक्टूबर को 13603 रुपए , 1 नवंबर को 15,703 रुपए किराया देना होगा। वहीं मुबंई से दरभंगा का किराया 30 अक्टूबर को 20,442 रुपए, 31 अक्टूबर को 18,762 और 1 नवंबर को 21031 रुपए देने होंगे। बेंगलुरु से दरभंगा का किराया 30अक्टूबर को 25,402 रुपए, 31 अक्टूबर को 22620 और 1 नवंबर को 16844 रुपए है।

Pragati

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!