Sunday, December 22, 2024
Patna

बिहार अग्निशमन कर्मियों के लिए नया ड्रेस कोड लागू,विभाग के प्रतीक चिह्न के बारे में संकल्प जारी किया

 

पटना.बिहार अग्निशमन कर्मियों के लिए नए ड्रेसकोड लागू किया गया है। इसमें उनके पहचान पत्र से लेकर विभाग के प्रतीक चिह्न के बारे में संकल्प जारी किया गया है। इसमें ड्रेस, बैंच, कैप, साइन के बारे में बिहार सरकार के अवर सचिव किरण माला पंवरिया ने संकल्प जारी किया है। इसके अनुसार अग्निशमन सेवा के पदाधिकारी एवं कर्मचारी को विभागीय पहचान के रुप में सीने पर बैच लगाना होगा। बैच पर अंग्रेजी में बीएफसी और हिंदी में बिअसे लिखा होगा।

 

 

इसके साथ ही सभी कर्मियों की वर्दी खाकी कलर में होगी। नेम प्लेट के ऊपर बहादुरी का प्रतीक चिन्ह माल्टीज क्रांस का बैच लगेगा। अधिकारी और कर्मचारियों का बेल्ट और कैप एक तरह का होगा। कर्मियों को हाथ पर बिल्ला लगेगाा। इसमें बाएं हाथ पर फायर फाइटर या फायर ड्राइवर अंग्रेजी में लिखा होगाा। जबकि दाएं हाथ हिंदी में अग्निक या अग्निक चालक का बैच लगाना होगा। अधिकारी और कर्मचारियों को पहचान पत्र दिया जाएगा। इसमें आईडी नंबर लिखा होगा। अग्निशमन कर्मियों को प्रतीक चिन्ह बिहार पुलिस की तरह होगा। इसका बैकग्राउंड लाल कलर में होगा। उसपर विभागीय स्लोगन त्राणाय सेवा महे और बरगद का पेड़ का चित्र अंकित रहेगा। इसका कल गोल्डन होगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!