Thursday, November 21, 2024
New To India

यात्रियों से भरी डेमू ट्रेन के इंजन में लगी आग, जान बचाने के लिए Train से कूदे लोग

नई दिल्ली।Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में यात्रियों से भरी डेमू ट्रेन के इंजन में रविवार शाम आग लग गई. जिसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन के इंजन में आग की घाटना के बारे में जानकारी रेलवे के एक अधिकारी ने दी.

आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं
अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ. पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि डॉ आम्बेडकर नगर (महू) से रतलाम के लिए रवाना हुई डेमू ट्रेन के इंजन में रुणीजा और नौगांव के बीच शाम साढ़े पांच बजे के आस-पास आग लगी. उन्होंने बताया कि दैनिक यात्री ट्रेन में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. मीणा ने बताया कि अग्निकांड में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि अग्निकांड के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी इस घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं.

इंजन में आग लगने से यात्रियों में दहशत
डेमू ट्रेन के इंजन में अचानक आग लगने से ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों में हड़कंप मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदने लगे. हालांकि आग पर फौरन काबू पा लिया गया और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!