मानपुर के लाल ने फ्रेंच बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल जीत लहराया परचम, दिया बधाई
पटना.मुजफ्फरपुर में बीते 25- 27अक्टूबर तक डॉ जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज में राज्य स्तरीय पांचवीं ऐसाउट गेम चैंपियनशिप 2024 आयोजित हुई। जिसमें मानपुर स्थित भूसूंडा बालापर निवासी अजय प्रसाद के बेटे दीपक कुमार सिल्वर मेडल जीत के गया जी का नाम रौशन किया।
अपने लाल के इस कामयाबी से एक तरफ जहा परिवार में बधाई देने वालों का तांता लगा है वही दूसरी तरफ जगजीवन कॉलेज के एवीबीपी में जश्न है। बताया जाता है कि दीपक एबीवीपी मानपुर नगर इकाई के खेलो भारत का प्रमुख है।
इस अवसर पर दीपक के कोच गांधी नगर निवासी बिरज कुमार ने कहा कि दीपक एक मात्र खिलाड़ी है जो वर्ष 2022में मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडलिस्ट रहा है।वर्तमान समय में जगजीवन महाविद्यालय द्वारा गोद लिए हुए स्लम एरिया के बच्चों को निःशुल्क कराटा और डांस सिखाता है।