Thursday, January 23, 2025
Samastipur

समस्तीपुर :मनस्वी ने कुश्ती प्रतियोगिता में रचा इतिहास, अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया, दिया बधाई

समस्तीपुर :रोसड़ा : सुंदरी देवी सरस्वती विद्यामंदिर सैनिक स्कूल बटहा के कक्षा नवम की छात्रा व रोसड़ा नगर स्थित लक्ष्मीपुर निवासी शिक्षक दंपति अर्चना कुमारी एवं मनोज कुमार साह की पुत्री मनस्वी ने अखिल भारतीय स्तर पर विद्या भारती द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर इतिहास रचा.

मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुए छात्राओं के इस रोमांचक मुकाबले में मनस्वी ने सेमीफाइनल में राजस्थान के पहलवान को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई. जहां कांटे की टक्कर में उसने कर्नाटक के पहलवान को धूल चटाकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया.

मनस्वी की इस उल्लेखनीय सफलता पर विद्यालय के अध्यक्ष बिनोद कुमार, सचिव नकुल कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, न्यासी सह विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा, बेगूसराय विभाग निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद, प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल, शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार, आचार्या प्रीति कुमारी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है.

बताते चलें कि छात्रा मनस्वी ने बटहा में गत महीने आयोजित बिहार झारखंड क्षेत्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर अखिल भारतीय स्तर पर पहला स्थान पाने में कामयाबी हासिल की है. अब स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में रजिस्टर्ड हुई हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!