Thursday, January 23, 2025
Patna

बंगाली प्रथा से माँ दुर्गा का किया गया विदाई,महिलाओं ने माँ को सिंदूर किया दान

 

पटना. गया शहर के दुर्गाबाड़ी के प्रांगण में बंगाली समाज की महिलाओं द्वारा आज सिंदूर खेला का आयोजन किया गया, जिसमें बंगाली समाज की महिलाएं पूरे पारंपरिक वेशभूषा में एक दूसरे को सिंदूर लगाते हुए नजर आई. इस दौरान मां दुर्गा की पूजा अर्चना भी की गई. वहीं नाच-गाकर महिलाओं ने मां दुर्गा को विदाई दी.

 

 

सिंदूर खेला का महत्त्व बताया

इस मौके पर स्थानीय महिला हैप्पी चक्रवर्ती ने कहा कि नवरात्र के दसमी के दिन मां दुर्गा को विदाई दी जाती है. सिंदूर का बंगाली समाज की महिलाओं में काफी महत्व होता है, यही वजह है कि आज हमलोग सिंदूर खेल कर मां दुर्गा को विदाई दे रहे हैं. जिस तरह से बेटी अपने मायके से विदा होती है, उसी तरह से आज मां दुर्गा की हमलोग विदाई कर रहे हैं.

 

 

एक तरफ जहां मां के जाने का गम है, वहीं अगले वर्ष माँ दुर्गा जल्दी आए, इसके लिए हमें खुशी भी है. इसके अलावा मां दुर्गा से हम लोगों ने यह प्रार्थना की है कि आज विश्व में कई देश एक दूसरे से लड़ रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों में भय का माहौल है, पूरे विश्व में शांति आए और लोगों के मन से भय का वातावरण खत्म हो, इसी उद्देश्य के साथ हमलोगों ने पूजा अर्चना किया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!