दलसिंहसराय के कुसुमवती विद्यालय पोषक क्षेत्र में चला स्वच्छता अभियान
दलसिंहसराय शहर में स्थित कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय की ओर से विद्यालय पोषक क्षेत्र में स्वच्छता अभियान प्रधानाध्यापक रामानुराग झा के नेतृत्व में चलाया गया.जिसमें शिक्षक संतोष पाठक, राहुल कुमार, राधिका कुमारी, अंजनी कुमार, शिक्षा सेविका अर्चना 1, रेखा देवी एवं अर्चना 2,
साथ ही विद्यालय के बाल संसद व मीना मंच के सदस्यों के साथ लगभग दो सौ बच्चों के साथ हाथ मे झाड़ू लिए “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत,” “बेहतर पढ़ाई बेहतर सफाई” स्वच्छ दलसिंहसराय स्वस्थ दलसिंहसराय,”आदि नारा लगाते हुए, सफाई करते हुए मेन बाजार, काली स्थान, अम्बेडकरनगर होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण की सम्पूर्ण रूप से सामूहिक सफाई की गई.
विद्यालय में रंगोली,चित्रकला,नाटक, संगीत, भाषण आदि प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया.प्रधानाध्यापक ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि स्वास्थ्य ही धन है,स्वच्छ रहेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे,हमलोग एक पेड़ मां के नाम लगाएं, पेड़-पौधे से हमें आक्सीजन मिलता है.