समस्तीपुर :जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली में बाल संसद आयोजित,कई मुद्दों पर बहस में लिया हिस्सा
समस्तीपुर :पूसा : पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली में बाल संसद का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्राचार्य डॉ. टीएन शर्मा, उप प्राचार्य आरएस झा एवं शिक्षकों ने दीप जलाकर किया. संचालन वीएन झा पीजीटी इतिहास के द्वारा किया गया, इसके बाद बाल संसद का मंचन किया गया. जिसमें प्रश्न काल, शून्य काल एवं विधेयक प्रस्तुत किया गया. इस दौरान सत्ता पक्ष एवं विपक्ष में जोरदार व रोचक बहस देखने को मिली.
महंगाई, विदेश नीति, रेल दुर्घटना, किसानों की समस्या, रूस यूक्रेन युद्ध, इजरायल हमास युद्ध, मणिपुर हिंसा, प्याज और टमाटर की कीमतों में वृद्धि, कोलकाता में महिला डॉक्टर की जघन्य हत्या एवं डॉक्टर्स की हड़ताल, राष्ट्रीय सुरक्षा, भारत चीन सीमा विवाद , ऑनर किलिंग इत्यादि समसामयिक विषयों पर गरमागरम बहस हुई. पीएम की भूमिका प्रिंस राज, स्पीकर प्रिया कुमारी, नेता प्रतिपक्ष चांदनी कुमारी, गृह मंत्री सागू श्रवण, रेल मंत्री सुदामा कुमार, रक्षा मंत्री आंचल बनी थीं. धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य आर एस झा के द्वारा किया गया.
अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई. इस कार्यक्रम को तैयार करने में सुदेश्वर सिंह, वीएन झा, अमृता राय तथा सन्नी कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही. मौके पर एसएन पांडेय, मनिंद्र कुमार, आर के श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार, पूनम ,बी चौधरी, अर्चना कुमारी, किरण सिंह, अस्पर्शा श्रीवास्तव, सरिता कुमारी, आभा कुमारी, कुमुद रानी, पी के जायसवाल, श्वेता कुमारी राजेश रंजन, राकेश कुमार सिंह नूतन झा, शशिबाला, सुशील कुमार आदि उपस्थित थे.