Tuesday, February 25, 2025
Patna

मनी लॉन्ड्रिंग केस में IAS संजीव हंस गिरफ्तार:पटना में सरकारी आवास से किया अरेस्ट

पटना.ED ने आज दिनभर छापेमारी के बाद IAS अधिकारी संजीव हंस को गिरफ्तार कर लिया है। संजीव हंस को उनके पटना स्थित सरकारी आवास से गिरफ्तार किया गया है। इसी मामले में दिल्ली के एक रिसॉर्ट से पूर्व विधायक गुलाब यादव की भी गिरफ्तार हुई है।

 

इससे पहले ED की टीम पटना से दिल्ली तक संजीव हंस के 3 ठिकानों पर छापेमारी की थी। कुछ दिन पहले ही ED ने संजीव हंस के खिलाफ मनी लैंड्रिंग एक्ट के तहत एक नया मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान संजीव हंस की पत्नी के अलावा उनके कई रिश्तेदारों के खिलाफ भी सबूत मिले थे।

 

 

90 लाख कैश और 13 किलो चांदी हुआ था जब्त

 

IAS संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के करीबियों के ठिकानों से ED ने 90 लाख कैश और 13 किलो चांदी की सिल्ली जब्त किया था। इनके ठिकानों से कई बेनामी संपत्ति के दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक्स साक्ष्य भी मिले थे।ED ने संजीव और गुलाब के करीबियों के दिल्ली, कोलकाता और मुंबई स्थित चार ठिकानों पर बुधवार को सर्च किया था। दो माह पहले ईडी ने मनी लाउंड्रिंग मामले में संजीव व गुलाब के पटना, पुणे, पंजाब, दिल्ली, नोएडा समेत देश के दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी की थी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!