मनुष्य प्रकृति के संतुलन को नष्ट कर रहा है इसलिए पेड़ों को बचाने की अपील कर रहा पूजा मंडप
पटना.कोलकाता. बड़ी-बड़ी इमारतों के निर्माण के कारण पेड़ों की लगातार कटाई हो रही है. मनुष्य प्रकृति के संतुलन को नष्ट कर रहा है. यही कारण है कि शहर में प्रदूषण बढ़ रहा है. लगातार पेड़ों की कटाई से पर्यावरण खतरे में पड़ गया है. पेड़ों को बचाने की अपील के साथ न्यूटाउन सीए ब्लॉक सार्वजनीन दुर्गोत्सव पूजा पंडाल तैयार किया गया है. यह जानकारी देते हुए न्यूटाउन सीए ब्लॉक सार्वजनीन दुर्गोत्सव, पूजा कमेटी (न्यूटाउन, नोवोटेल होटल के पास, राजारहाट) के सचिव विमल कृष्ण सरकार ने बताया कि जहां हरियाली और घने पेड़ थे,
वहां बिजनेस हब व आवास बनाये जा रहे हैं. लोगों को शुद्ध हवा नहीं मिल रही है. पेड़ों व पर्यावरण को बचाने की जरूरत है. समाज को जागरूक करने के लिए पंडाल की ‘कल्पतरू’ थीम रखी गयी है. मंडप की सजावट में पेड़ों को बचाने और पौधरोपण की मुहिम शुरू करने पर जोर दिया गया है.
कलाकार प्रबीर द्वारा इस थीम को बनाने में बिचाली, पेड़ों की छाल सहित अन्य प्राकृतिक सामग्री का उपयोग किया गया है. पंडाल को सजाने के साथ ‘पेड़ बचेंगे, तो लोग बचेंगे’ का स्लोगन दिया गया है.