Wednesday, January 22, 2025
Patna

साउथ अफ्रीका के सन सिटी में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम में बिहार के कुंदन ने जीता रजत पदक, दिया बधाई 

Patna.गया साउथ अफ्रीका के सन सिटी में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम में गया के कुंदन कुमार ने रजत पदक जीता है। कुंदन बिहार के एक इकलौते खिलाड़ी है जिन्होंने कॉमनवेल्थ के लिए क्वालीफाई किया। साथ ही वतन वापसी के बाद बिहार को सीनियर नेशनल में मेडल दिलवाने वाले भी इकलौते खिलाड़ी बने। ये रामधनपुर नई गोदाम, बंगला स्थान के रहने वाले हैं।

 

वतन वापसी के बाद गोवा में हुए पावर लिफ्टिंग नेशनल गेम में 147.5 किलो का बेंच प्रेस कर कुंदन ने कांस्य पदक प्राप्त किया। कुंदन गया बिपार्ड में जिम इंस्ट्रक्टर के तौर पर कार्यरत हैं। इस उपलब्धि पर उनका पूरा समूह उत्साहित है।

 

 

बिहार पावरलिफ्टिंग के सेक्रेटरी अशोक मेहता समेत कोच शहजाद आलम, गया डिस्ट्रिक्ट पावरलिफ्टिंग सेक्रेटरी मिथलेश सिंह, नीतीश झा, अजय कुमार, चंदन कुमार ,गया कॉलेज गया के खेल शिक्षक अंजनी कुमार, गया जिला एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव जितेंद्र कुमार, दीपक सिंह, रवि पांडे, विकास भारद्वाज आदि ने देश और बिहार का नाम रोशन करने के लिए कुंदन को बधाई दी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!