Thursday, January 23, 2025
Patna

“40वीं राष्ट्रीय सीनियर ताइक्वांडो में भाग लेंगे बेगूसराय जिले के पांच खिलाड़ी

बेगूसराय.पांडिचेरी के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में 18-20 अक्टूबर तक आयोजित 40वीं राष्ट्रीय सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए जिले के पांच खिलाड़ी का चयन किया गया है। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान मे आयोजित इस प्रतियोगिता मे देश भर के खिलाड़ी सीनियर वर्ग में भाग लेंगे।

जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया की बिहार के ओर से बेगूसराय के तीन बालिका व दो बालक भाग ले रहे है।

उन्होंने बताया कि भाग लेने वाले खिलाड़ियों में सीनियर बालिका वर्ग में अंडर-49 किग्रा. में रा​िगनी कुमारी, अंडर –62 किग्रा में श्रेया रानी, ओवर 73 किग्रा में ऊर्जा तथा बालक वर्ग में अंडर-63 किग्रा में सौरव कुमार तथा पूमसे में राजवंशी कुमार बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाड़ियों के चयन होने पर कार्यकारी अध्यक्ष बीटीएमयू सह जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कनोजिया, विश्वजीत कुमार ने शुभकामनाएं दी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!