Monday, February 24, 2025
Patna

बेटे को बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदा पिता, गंभीर हालत में भर्ती

पटना.गोपालगंज से एक मामला सामने आया है, जहां थावे छपरा रेल खंड के गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति अपने बच्चे को गोद में लेकर ट्रेन से उतर रहा था। इसी बीच गोद से बच्चा फिसल कर ट्रेन से नीचे गिर गया। लेकिन बच्चे के गिरने के तुरंत बाद पिता ने अपनी जान की चिंता किये बगैर चलती ट्रेन से छलांग लगा दी और अपने बेटे को बचा लिया।

 

 

यात्रियों ने पुलिस को दी सूचना

घटना के दौरान दोनो पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद यात्रियों ने घटना की जानकारी तत्काल डायल 112 को दी, जिसके बाद 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। फिलहाल पिता-पुत्र अस्पताल में भर्ती है और उनका इलाज चल रहा है। जख्मी पिता की पहचान गोपालगंज के थावे छपरा नगर थाना क्षेत्र के अधिवक्ता नगर निवासी रोहित मिश्रा के रूप में हुई है।

 

बेटे को गोद में लेकर दूध लाने जा रहा था

जानकारी के मुताबिक, जख्मी व्यक्ति अपने बेटे को गोद लेकर दूध लाने प्लेटफार्म के रास्ते जा रहा था। तभी एक ट्रेन आकर प्लेटफॉर्म पर खड़ी हो गई। प्लेटफॉर्म पार करने के लिए व्यक्ति ट्रेन पर चढ़ गया तभी ट्रेन खुल गई। ट्रेन से उतरते हुए व्यक्ति के हाथ से उसका तीन वर्षीय बेटा छूट गया। इसके तुरंत बाद वह भी चलती ट्रेन से कूद पड़ा और अपने बेटे बचा लिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!