Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

समस्तीपुर :रुपए के लेनदेन में आशा ने कार्यालय में घुसकर बीसीएम का सिर फोड़ा, भर्ती

समस्तीपुर।विभूतिपुर.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपुर के डीसीएम राहुल कुमार गौरव को आशा फेसिलिटेटर कुमारी कल्याणी ने गुरुवार को प्रधान लिपिक कक्ष में घुसकर कुर्सी से वारकर सिर फोड़ दिया। इससे बीसीएम गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद विभूतिपुर सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों में अफरातफरी मच गई।

 

जबकि प्रधान लिपिक मृत्युंजय कुमार एवं बीएचएम रंजीत कुमार प्रसाद समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। वहीं मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से बीसीएम को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अमरनाथ कुमार शर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

 

 

घटना के संबंध में बीसीएम ने बताया कि आशा फेसिलिटेटर कुमारी कल्याणी द्वारा रुपए बकाया का झूठा आरोप लगाकर मांग रही थी जो नहीं दिए जाने पर कुर्सी से वारकर जानलेवा हमला कर जख्मी कर दी। वहीं आशा फेसिलिटेटर कुमारी कल्याणी ने बताई कि वह 15 महीना बीसीएम के साथ ऑफिस में काम की थी।

 

 

इस दौरान बीसीएम ने नकद रुपए भी लिया था। जो कुल 71 हजार 300 होगा। इसके बाद आशा फेसिलिटेटर की बहाली में 1 लाख 62 हजार रुपए इसी के माध्यम से लिया गया था। बताई कि कुल लगभग 1 लाख 62 हजार बीसीएम के यहां बकाया है। रुपया देने में बीसीएम चार महीने से आनाकानी कर रहा था। अब रुपए देने से इनकार करते हुए अभद्र बात बोला। इसी पर कुर्सी पटक दी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!