Monday, December 23, 2024
Samastipur

डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2024 में एमपी के बॉयज प्रथम व बिहार ने जीते 35 मेडल  

समस्तीपुर।रोसड़ा : बिहार डांस एसोसिएशन के बैनर तले बिस्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2024 के दो दिवसीय राज्य स्तरीय ग्रैंड फिनाले और बिहार रत्न सम्मान समारोह का समापन सफलतापूर्वक हुआ. आयोजन रोसड़ा के बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशन स्कूल के प्रांगण में किया गया. इसमें बिहार के 24 जिलों, झारखंड के 8 जिले, उत्तर प्रदेश से 9 जिले, मध्य प्रदेश से 1 जिले एवं दिल्ली से आये बच्चों ने भाग लिया. गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट के रूप में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार जीता.

 

 

मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ राज भूषण चौधरी, हम के राष्ट्रीय सचिव रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज अशोक कुमार गुप्ता, नप सभापति मीरा सिंह, उपसभापति बबीता कुमारी, प्रो शिवशंकर प्रसाद सिंह, डॉ गौरी शंकर प्रसाद सिंह, डॉ सतीश प्रसाद, पार्षद श्यामबाबू सिंह, भाजपा नेता ललन सिंह आदि ने बच्चों को उत्साहित किया. निर्णायक मंडल में एक टीवी चैनल के जाने माने डांसर रिषभ शर्मा और बिहार के चर्चित फॉक क्लासिकल डांसर अमित कुंवर ने बच्चों को डांस के गुरु भी सिखाये. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मध्य प्रदेश के एसआरएच बॉयज जिन्हें डॉ राकेश रोशन द्वारा दस हजार रुपए उपहार स्वरूप प्रदान कर नवाजा गया.

 

 

दूसरा स्थान सहरसा के स्ट्रगलर ग्रुप, तीसरा स्थान फारबिसगंज के यूडीएस क्रू ने जीता. इसके अलावा हर जिले के बच्चों ने अपने जिले के लिए मेडल जीते. इसमें बिहार ने कुल 35 मेडल जीता. वहीं उत्तर प्रदेश ने 17 मेडल, झारखंड ने 22 मेडल जीता. बताते चलें कि इस प्रोग्राम के मुख्य व्यवस्थापक एवं संचालक के रूप में डॉ राकेश रोशन और सहयोगी के रूप में डॉ नितेश कुमार, कृष्ण कुमार लखोटिया,

 

 

विकास कुमार, रोनित विजय (मोनू), हेमन्त सिंह, डॉ अमित कुमार, सौरभ सुमन, अखिलेश सिंह थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक बिहार डांस एसोसिएशन के फाउंडर सन्नी एडवर्ड, शशि सिंह, सफुद्धीन, मास्टर सुमित, रौशन, उत्कर्ष झा, रोहित, बादल, अमर, विशाल, राहुल का अहम योगदान रहा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!