Friday, December 27, 2024
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय:तरंग कला खेल उत्सव में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सफल बच्चों को किया गया सम्मानित

 

दलसिंहसराय प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रामपुर जलालपुर के सभा कक्ष में राज्यस्तरीय तरंग कला खेल उत्सव प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया.महाविद्यालय में मार्च 2024 में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त बच्चों की प्रतियोगिता राज्य स्तर पर दो चरणों मे सम्पन्न हुई.

 

प्रथम चरण में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना में आयोजित प्रतियोगिता में कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय दलसिंहसराय से छात्रा कलश जायसवाल एकल नृत्य में चौथा स्थान, चाहत कुमारी एकल गायन में , पुष्पा कुमारी निबंध में , मध्य विद्यालय धनपतप्रिया से पूनम कुमारी चित्रकला में, मध्य विद्यालय रामपुर जलालपुर से जोशन कुमारी रंगोली में, मध्य विद्यालय केराय से सुजीत कुमार मूर्तिकला में रनर के रूप में पुरस्कृत हुए.

 

द्वितीय चरण में पाटलिपुत्र खेल परिसर पटना में आयोजित प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बम्बइया डीह से 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में सीता कुमारी स्टेट टॉपर हुई. इसी स्कूल से ऊंची कूद बालिका में दीक्षा भारती, लंबी कूद बालिका में सीता कुमारी, योग बालक में आशीष कुमार, मध्य विद्यालय धनपतप्रिया दलसिंहसराय से 200 मीटर दौड़ बालक में सौरभ कुमार, मध्य विद्यालय राघोपुर से लंबी एवं ऊंची कूद बालक में क्रमशः संदीप कुमार और सौरभ कुमार, कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय दलसिंहसराय से योग बालिका वर्ग में कल्याणी भारती को रनर के रूप में चयन किया गया.

 

पटना से लौटने पर प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रामपुर जलालपुर के प्राचार्य विक्रम कुमार के द्वारा सभी बच्चों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें 200 मीटर दौड़ की स्टेट टापर सीता कुमारी को 1100 रुपये का नकद पुरस्कार एवं सभी भाग लेने वाले बच्चों को मैडल देकर सम्मानित किया गया.मौके पर महाविद्यालय के वरीय व्याख्याता अर्चना कुमारी, गोपाल कृष्ण, मीरा पाल, इफ्तेखार इमाम, राम नगीना रजक, डॉ राज कुमार, शिव कुमार गौतम, सविनय कुमार चौधरी, मनीष कुमार,

 

एस्कॉर्ट के रूप में मध्य विद्यालय रामपुर की शिक्षिका सुनीता कुमारी, मध्य विद्यालय बम्बइया डीह की शिक्षिका जुली झा, प्रधानाध्यापिका कुमारी विभा, मनोज कुमार, रामानुराग झा, शिक्षक अमृतेश कुमार, सहयोगी प्रिंस कुमार, नीतीश कुमार, सोनू, विनोद , गोलू, अम्बिका, संदीप, प्रियांशु, रागी, चाणक्य व अन्य प्रशिक्षु उपस्थित थे.स्वागत गीत प्रशिक्षु सोनाक्षी एवं दीपा के द्वारा प्रस्तुत किया गया.

maahi Patel
error: Content is protected !!