Wednesday, January 22, 2025
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय:सेवानिवृत शिक्षक के घर भीषण चोरी,चोरो ने 35 लाख रुपए की संपत्ति किया चोरी

 

दलसिंहसराय।शहर के बाजार समिति रोड के जेपी नगर वार्ड संख्या एक स्थित सेवानिवृत शिक्षक के घर अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है.चोरों ने घर में घुसकर कमरे में रखा 15 लाख रुपए नगद व 20 लाख रुपए की जेवरात की चोरी कर फरार हो गया.

पुलिस को दिए आवेदन में सेवानिवृत शिक्षक कौशलेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ ललन सिंह ने बताया की शुक्रवार को वह अपने पूरे परिवार बेटे बहु के साथ पैतृक गांव सरायरंजन थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर ड़योढी गए हुए थे.रात के करीब 9 बजे घर आकर घर के एक कमरे में सोने चला गया.

 

 

रात के करीब 12 बजे के बाद मैं गहड़ी नीद में सो गया.सुबह जब 4 बजे उठे तो देखा की घर का मेन गेट खुला हुआ था.जिसके बाद मुझे कुछ शंका हुआ.जब बेटे मनीष के कमरे में देखा तो पाया की रूम में अलमीरा खुला हुआ था.सामन पलंग पर बिखरा हुआ था.जिसके बाद मैने मेरे ही कैम्पस ने दूसरे घर में रह रह किरायेदार को बताया.जिसके बाद घर में चोरी होने की सूचना पुलिस को दिया.

 

 

वही चोरी कि खबर मिलते ही बेटे बहु ने जब आकर समान चेक किया तो घर में विभिन्न स्थानों पर छुपा कर वीआईपी में रखा कुल 15 लाख रुपए नगद जो मेरे बेटे का व्यवसाय का था.मेरी बहू जो शिक्षिका है उनका सोने की जेवरात, मेरी बेटी का जेवरात, मेरी पत्नी का जेवरात के साथ मेरे पोते की पत्नी का जेवरात जिसकी कुल कीमत करीब 20 लाख रुपए मूल्य का था जो घर में नही था.

 

 

चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर चाहरदीवारी फांद कर भाग गया.इस दौरान एक चप्पल और पांच सौ रुपए का एक नोट बैंगन खेत में मिला है.इस संबध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया की घटना की सूचना मिली है.प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही रही है.बताते चले कि हर साल बड़े पर्व पर शहर में चोरी कि घटना बढ़ जाती है.और चोर उन घरों को निशाना बनाता है जिसमें घरवाले बाहर जाते है.ऐसे में लोगो को घर को अकेला छोड़ कर ना जाने कि सलाह स्थानीय प्रशासन द्वारा दिया गया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!