Thursday, December 26, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय: ऋण रक्षा पॉलिसी के डेथ क्लेम की राशि दिया

 

दलसिंहसराय एसबीआई एडीबी ब्रांच में एसबीआई लाइफ इन्शुरस के ऋण रक्षा पॉलिसी के डेथ क्लेम की राशि 2198567 रुपए का चेक नॉमिनी राम कुमारी को भारतीय स्टेट बैंक समस्तीपुर के रीजनल मैनेजर समीर कुमार के द्वारा प्रदान किया गया.

 

इस अवसर पर एसबीआई एडीबी दलसिंहसराय ब्रांच के मुख्य प्रबंधक उमेश कुमार,एसबीआई आरबीओ में पदस्थापित चीफ मैनेजर कुमार सत्यम,एस बी आई लाइफ समस्तीपुर के सीनियर एरिया मैनेजर धनंजय कुमार,बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर सुमन कुमार एवं कई कर्मी मौजूद थे.

 

रीजनल मैनेजर समीर कुमार ने बैंक और बैंक से जुड़े बीमा उत्पादों के महत्व के बारे में बताया.उन्होंने बताया की डेथ क्लेम फॉर्म जमा करने के एक सप्ताह के अंदर ही इस डेथ क्लेम का भुगतान किया गया.
डेथ क्लेम की राशि मिलने से अब नॉमिनी को होम लोन का बकाया राशि को चुकाने के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

maahi Patel
error: Content is protected !!