Saturday, December 28, 2024
Dalsinghsarai

गौतम बुद्ध आईटीआई एवं टेक्निकल आईटीआई में दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन

 

दलसिंहसराय गौतम बुद्ध आईटीआई एवं टेक्निकल आईटीआई में संस्था के निदेशक ईं.अमित अभिषेक की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया.जिसमें सत्र 2022-24 के करीब 100 से अधिक छात्र- छात्राओं को प्रमाण – पत्र एवं अंक पत्र दिया गया. समारोह में भगवानपुर, बेगूसराय के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.ज्योति शबनम द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया.

वही डॉ.ज्योति शबनम के द्वारा सभी छात्र- छात्राओं का मेडिकल चेकअप भी किया गया.निदेशक ईं.अमित अभिषेक ने छात्रों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि एनसी वी टी भारत सरकार द्वारा समय

से प्रमाण पत्र मिलने के कारण इस वर्ष भी आने वाले एक महीने के अंदर देश की बड़ी-बड़ी तीन से चार कंपनियाँ इस संस्था पर कैंपस के लिए आयेगीं. मौके पर संस्थान के प्रबंधक धीरज झा,प्राचार्य राज कुमार चौधरी,मुकुल चौधरी,अनुदेशक सुभाष कुमार,रंजीत कुमार,मनीष कुमार, गंगेश कुमार एवं उत्कर्ष राज उपस्थित थे.

maahi Patel
error: Content is protected !!