Wednesday, January 22, 2025
Patna

बी  एड कॉलेज में राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन,राष्ट्रीय एकता दौड़ में निक्की कुमारी एवं सुनील कुमार आये अव्वल

 

दलसिंहसराय :भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर स्थानीय रामपुर जलालपुर स्थित आर एल महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. धर्मेन्द्र कुमार के निर्देशन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के प्रशिक्षु छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई एवं राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया!

 

सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस पूरे देश में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है.स्वतंत्र भारत के वर्तमान स्वरूप एवं देश की अखंडता में उनका अमूल्य योगदान रहा है,जिसे भुलाया नहीं जा सकता.वहीं डॉ. निर्मल कुमार चंचल ने कहा कि एकता में असीम बल है.हमें हिंसा का रास्ता छोड़कर आपसी प्रेम एवं भाईचारे के आधार पर नए समाज की रचना करनी चाहिए।प्राध्यापक सत्यम ने कहा कि राष्ट्रीय एकता की भावना मानवता के अधिक निकट प्रतीत होता है. हम एकता के द्वारा अपने परिवार, समाज एवं राष्ट्र को सुखी सम्पन्न कर सकते हैं।

 

कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षु छात्र छात्राओं के बीच कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.जिसमें एकता दौड़ में सुनील कुमार ठाकुर,पंकज कुमार, बैजू कुमार एवं निक्की कुमारी,पूजा कुमारी, बिभा कुमारी ने सफलता प्राप्त किया.
वहीं स्लो साईकल रेस के पुरुष वर्ग में राजा कुमार, मनीष कुमार, गौतम कुमार एवं महिला वर्ग में निक्की कुमारी सफल हुए. म्यूजिकल चेयर रेस में सदरे आलम, अब्दुल अज़ीम, मनीष कुमार एवं अनुभवी कुमारी, बिभा कुमारी, दुर्गा कुमारी ने सफलता प्राप्त किया।

सॉन्ग कॉम्पिटिशन में रॉनित चंद्रा, अनुभवी कुमारी एवं मंजू कुमारी ने बाजी मारी. ड्राइंग में शिवानी कुमारी, मंजू कुमारी एवं सोनम कुमारी विजयी घोषित किये गए.इन सभी को मोमेंटो, मैडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.मौके पर केशव कुमार चौधरी, मुकेश कुमार राय, उमा शंकर चंदन, नीलम कुमारी, रूपम कुमारी, हसन रजा अंसारी, योगेश कुमार, सर्वेश सुमन, आकांक्षा कुमारी, दीपा कुमारी, प्राची अग्रवाल, पल्लव पारस, रूपक कौशल, पंकज गुप्ता, संतोष सुमन सहित अन्य कॉलेज कर्मी उपस्थित थे.

maahi Patel
error: Content is protected !!