Thursday, January 23, 2025
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय:केवटा में पानी भरे गड्ढे में मिली बच्चे का शव, कल से था लापता,डूबने से मौत की आशंका 

 

दलसिंहसराय थाना अंतर्गत केवटा वार्ड संख्या 13 में दुर्गापूजा के दिन एक बच्चे की मिट्टी खुदाई से बने गड्ढे में शव बरामद हुआ है.मृतक की पहचान थाना अंतर्गत केवटा वार्ड संख्या 10 निवासी अरुण दास के 14 वर्षीय पुत्र समरजीत कुमार के रूप में हुई है.

 

 

समरजीत कुमार कल से ही लापता था.परिजन उनकी खोजबीन कर रहे थे.खोजबीन के दौरान घर के बगल में एक गढ्ढे के पास उनका कपड़ा पाया गया ।लोगों ने आशंका व्यक्त करते हुए गड्ढे में जब उसकी खोजबीन की तो उसका लाश बरामद हुआ।वही लोग डूबने से मौत की आशंका व्यक्त कर रहे है.

 

जिसकी जानकारी केवटा पंचायत के पूर्व मुखिया नीलम देवी ने दी।

 

 

साथी उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग की की लोगों के द्वारा मिट्टी खुदाई की मानक तय हो, की कोई आदमी अपने खेतों में कितनी गहराई तक मिटटी खोद सकता है,जिससे इस तरह की घटना पर अंकुश लगाई जा सके। सुचना पर स्थानीय प्रशासन पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!