Thursday, January 23, 2025
Patna

बीआरएम की छात्रा खुशबू का ओटीए चेन्नई कैंप के लिए किया गया चयन, दिया बधाई 

पटना.मुंगेर की बीए पार्ट 2 की छात्रा एवं एनसीसी सीनियर सीपीएल खुशबू कुमारी चयन ओटीए (ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी) चेन्नई अटैचमेंट कैंप के लिए किया गया है। इसके लिए शिविर का आयोजन 14 से 25 अक्टूबर तक किया जाएगा। खुशबू भागलपुर से एकमात्र प्रतिनिधि और बिहार से चुने गए 7 कैडेटों में से एक है। महाविद्यालय की एनओ लेफ्टिनेंट कुमारी नेहा ने बताया ओटीए चेन्नई शिविर कैडेटों को वास्तविक दुनिया के माहौल में सैन्य प्रशिक्षण, नेतृत्व और अनुशासन का अनुभव करने का अवसर प्रदान करता है।

 

 

जो उन्हें सशस्त्र बलों में अधिकारियों के रूप में भविष्य की भूमिका के लिए तैयार करता है। डॉ. नेहा ने बताया कि बिहार और झारखंड सहित अन्य राज्यों के कैडेट भी शिविर में भाग लेंगे। जिससे यह वास्तव में राष्ट्रीय स्तर का अनुभव बन जाएगा। खुशबू का चयन उसके महाविद्यालय और उसके गृह नगर के लिए बहुत गर्व का क्षण है, क्योंकि वह अपने जिले और संस्थान दोनों का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र कैडेट है।

 

 

2 बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डीके पाठक ने कैडेट को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!