Saturday, December 21, 2024
crimeDalsinghsaraiSamastipur

ब्रेकिंग:दलसिंहसराय के मऊ धनेशपुर में भगतिनि के नाम से जाने जानेवाली महिला की गला काटकर हत्या,जाँच में जुटी पुलिस 

ब्रेकिंग:समस्तीपुरःदलसिंहसराय अनुमंडल के विद्यापतिनगर थाना के जट्टावाली भगतिनि के नाम से जाने जानेवाली मऊ धनेशपुर दमदमा वार्ड 2 की अधेड़ विधवा उर्मिला देवी की निर्मम हत्या बुधवार की रात्रि गला काटकर कर दी गयी. हत्या की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. वहीं भगतिनि महिला के हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस के हाथ पांव फूल रहे हैं. मृतका का किसी से विवाद नहीं था. वह सड़क किनारे

 

झोपड़ीनुमा घर बनाकर अकेली रहती थी. संतान विहीन मृतका के पति स्व गंगों पासवान का निधन कुछ वर्ष पूर्व हो गया था. मृतका एक भैंस पालने के साथ मजदूरी कर जीवन व्यतीत कर रही थी. वहीं पहचान के अनुरूप ग्रामीण परिवेश में झाड़ फूक का काम करती थी. गुरुवार की सुबह घर के आगे खूंटे से बंधी भैंस जब बार बार चारे के लिए पशुपालक को आवाज दे रही थी तब पड़ोसी ने भैंस के मालकिन की खबर ली. खोजबीन में विधवा का शव उसके

 

बिछाबन पर मिला. जिसकी गला काटकर हत्या की गयी थी. पुलिस की माने तो हत्या अन्यत्र की गयी प्रतीत होती है.शव वाले विछाबन पर ज्यादा खून का धब्बा नहीं पाया गया. एसएचओ फिरोज आलम ने हत्या की गुत्थी का पता लगाने में फोरेंसिक टीम की मदद लिए जाने की बात कही है. वहीं अन्य बिंदुओं से भी जांच पड़ताल करने का भरोसा दिया है.

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!