Wednesday, January 22, 2025
CareerEducationPatna

“BPSC हेड टीचर और प्रिंसिपल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी:कुल 42 हजार 918 कैंडिडेट्स हुए पास

“BPSC :पटना.बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) ने हेड टीचर और प्रिंसिपल का रिजल्ट जारी कर दिया है। हेड टीचर के लिए 36 हजार 947 और प्रिंसिपल के 5971 अभ्यर्थी पास हुए हैं। दोनों मिलाकर 42 हजार 918 कैंडिडेट्स सफल घोषित किए गए हैं। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं।

हेड टीचर के लिए 37,947 और उच्च माध्यमिक स्कूलों में प्रिंसिपल के 6061 पदों पर भर्ती निकली थी। एग्जाम में करीब 1.50 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा 28 और 29 जून को हुई थी। आयोग की ओर से प्रधान शिक्षकों के लिए पहले 40,247 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। बाद में 2300 पोस्ट घटा दिया गया था।

प्रधान शिक्षक प्रिंसिपल होंगे, लेकिन वो क्लास 1 से 8 तक के लिए होंगे। वहीं, उच्च माध्यमिक स्कूलों में जो प्रिंसिपल बनेंगे, वह क्लास 9 से 10 और 11 से 12 के लिए होंगे।

उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रिंसिपल को कितना मिलेगा वेतन

उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रिंसिपल के लिए अनारक्षित वर्ग के लिए 1340 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 576, अनुसूचित जाति के लिए 1283, अनुसूचित जनजाति के लिए 128, अति पिछड़ा वर्ग 1595, पिछड़ा वर्ग के लिए 1139 पद शामिल है।

क्लास 9 से 12 तक के प्रिंसिपल को मूल वेतन के रूप में 35 हजार रुपए एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर देय अनु मान्य भत्ता मिलेगा। पंचायती राज संस्थान और नगर निकाय संस्थान के अंतर्गत आने वाले शिक्षकों के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!