Saturday, October 5, 2024
Samastipur

आनंद विहार और राधिकापुर के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन, 6 अक्टूबर से किया जाएगा शुरू

समस्तीपुर.यात्रियों की सुविधा के लिए आनंद विहार और राधिकापुर के मध्य एक नई ट्रेन 14012/14011 आनन्द विहार टर्मिनल-राधिकापुर-आन न्द विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन किया जायेगा । इस नई ट्रेन का नियमित परिचालन आनन्द विहार टर्मिनस से 06 अक्टूबर से प्रत्येक रविवार को तथा राधिकापुर से 08 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार को किया जायेगा। यह ट्रेन समस्तीपुर होते हुए जाएगी। 14012 आनन्द विहार टर्मिनस-राधिकापुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 06 अक्टूबर से आनन्द विहार टर्मिनस से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गाजियाबाद से 00.23 बजे, हापुड़ से 01.05 बजे, मुरादाबाद से 03.00 बजे, चन्दौसी से 04.00 बजे, सीतापुर से 08.22 बजे, गोण्डा से 11.30 बजे, मनकापुर से 11.56 बजे, बस्ती से 12.53 बजे, गोरखपुर से 15.00 बजे, कप्तानगंज से 15.55 बजे, नरकटियागंज से 18.25 बजे, बेतिया से 18.56 बजे, सगौली से 19.20 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 19.38 बजे, मुजफ्फरपुर से 22.08 बजे,

 

 

समस्तीपुर से 23.00 बजे, बरौनी से 23.55 बजे, तीसरे दिन बेगूसराय से 00.14 बजे, खगड़िया से 00.55 बजे, मानसी से 01.07 बजे, नौगछिया से 02.00 बजे, कटिहार से 03.40 बजे, सोनैली से 04.08 बजे, सालमारी से 04.29 बजे, बारसोई से 04.50 बजे, रायगंज से 05.30 बजे तथा कालियागंज से 06.40 बजे खुलकर 07.00 बजे राधिकापुर पहुंचेगी। वापसी में 14011 राधिकापुर-आनन्द विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस 08 अक्टूबर से राधिकापुर से 10.30 बजे प्रस्थान कर कालियागंज से 10.45 बजे, रायगंज से 11.10 बजे, बारसोई से 12.00 बजे, सालमारी से 12.17 बजे, सोनैली से 12.42 बजे, कटिहार से 13.40 बजे, नवगछिया से 14.24 बजे, मानसी से 15.12 बजे, खगड़िया से 15.24 बजे, बेगूसराय से 15.52 बजे, बरौनी से

 

 

16.30 बजे, समस्तीपुर से 17.35 बजे, मुजफ्फरपुर से 19.00 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 20.47 बजे, सगौली से 21.11 बजे, बेतिया से 21.32 बजे, नरकटियागंज से 22.12 बजे, दूसरे दिन कप्तानगंज से 01.07 बजे, गोरखपुर से 02.55 बजे, बस्ती से 03.55 बजे, मनकापुर से 04.42 बजे, गोंडा से 05.30 बजे, सीतापुर से 08.55 बजे, चन्दौसी से 14.30 बजे, मुरादाबाद से 15.35 बजे, हापुड़ से 17.10 बजे तथा गाजियाबाद से 18.17 बजे खूलकर आनन्द विहार टर्मिनल 18.50 बजे पहुंचेगी। एसी प्रथम श्रेणी का 01, एसी द्वितीय श्रेणी के 02, एसी तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान के 8, साधारण द्वितीय श्रेणी के 3 कोच होंगे।

Pragati

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!