समस्तीपुर मंडल के 13 और स्टेशनों पर लगाए जाएंगे ATVM:मशीन की हेल्प से यात्री खुद काटेंगे टिकट,भीड़ से मिलेगा छुटकारा
समस्तीपुर मंडल के 13 और स्टेशनों पर लगाए जाएंगे ATVM:मशीन की हेल्प से यात्री खुद काटेंगे टिकट,भीड़ से मिलेगा छुटकारा
समस्तीपुर.समस्तीपुर रेलवे मंडल प्रशासन ने रेलवे स्टेशन पर ऑटोमैटिक टिकट वैडिंग मशीन लगाने का फैसला लिया है। 13 और रेलवे स्टेशन पर ये मशीन लगाई जाएगी। टिकट काउंटर पर अत्यधिक भीड़ जुटने के कारण ये फैसला लिया गया है।
स्टेशन पर ATVM के लगने से यात्री को टिकट काउंटर पर लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह खुद भी टिकट काट सकेंगे। वह UPI के माध्यम से भुगतान भी कर सकेंगे।
खुद टिकट काटते यात्री।
DRM विनय श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि टिकट काउंटर पर होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे मंडल के लहेरियासराय, सकरी, पूर्णिया कोर्ट, दौरम मधेपुरा, रुसेराघाट, हसनपुररोड, सलौना, बगहा, हरिनगर, जनकपुररोड और झंझारपुर रेलवे स्टेशन पर ATVM मशीन लगाने का फैसला लिया गया है।
इससे संबंधित एक प्रस्ताव रेलवे मुख्यालय को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही इन स्टेशनों पर ATVM लगा दिया जाएगा।
अभी तक 12 स्टेशन पर 35 मशीन लगी
DRM ने बताया कि अभी रेलवे मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, जयनगर, सहरसा समेत 12 स्टेशनों पर 35 ATVM लगी हुई है। यहां के यात्री इसका लाभ उठा रहे हैं। इस मशीन की प्रक्रिया काफी सरल है। यात्री खुद मशीन के निर्देशों का पालन कर टिकट काट सकते हैं।
वैसे अभी समस्तीपुर समेत 9 स्थानों पर फैसिलेटर भी रखा गया है। जिन्हें बताने पर वह यात्री को टिकट काट देते हैं। यहां पर आप UPI की मदद से टिकट का भुगतान कर सकते हैं। इस सुविधा के उपयोग से यात्री को टिकट काउंटर पर लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।