Wednesday, October 16, 2024
Patna

पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में 26 अक्टूबर से रणजी मैच, छत-दीवारें टूटी, अंदर कपड़े सूख रहे

पटना.बिहार में 26 अक्टूबर से रणजी का मुकाबला होना है। यह मैच एक बार फिर पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में होना है। इसे देखने के लिए एंट्री फ्री है। BCA के अधिकारियों ने दर्शकों से अपील की है कि वो मैच देखने ना आएं। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि ‘अगर दर्शक मैच देखेंगे तो वो अपनी रिस्क पर देखें। स्टेडियम की दीवारें गिर रही हैं। स्टेडियम के अंदर कपड़े सूख रहे हैं।’

 

दरअसल, पिछले सीजन के मैच में इस स्टेडियम को लेकर बिहार की काफी फजीहत हुई थी। इसके बाद इस स्टेडियम के पुनर्निर्माण की बात सरकार ने कही थी। अब अगले सीजन के मैच की भी शुरुआत हो चुकी है। लेकिन, अभी तक पुनर्निर्माण को लेकर इस स्टेडियम की एक ईंट तक तोड़ी नहीं गई है।

 

छत और दीवारें टूट रही थीं। दर्शक गैलरी में कपड़े सुख रहे थे। हर जगह घास उगी हुई थी। गंदगी का अंबार था। स्टेडियम का स्कोर बोर्ड टूटा हुआ था। उसे छिपाने के लिए BCA ने बैनर-पोस्टर लगा दिए थे।

 

स्टेडियम की हालत को लेकर सबसे पहले हमने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ मनीष राज से बात की। उन्होंने कहा कि ‘पिछले साल बीसीए को मोइन उल हक स्टेडियम में बिहार सरकार से जो जगह मिली थी, वह सिर्फ ग्राउंड के लिए थी। उस स्टेडियम की गैलरी हमारे मेंटेनेंस में नहीं आती थी। इस बार भी नहीं है, लेकिन फिर भी हम लोगों ने दर्शक गैलरी की सफाई करवाई है। इस बार भी हम दर्शकों से आग्रह करेंगे कि वह स्टेडियम में नहीं आएं। क्योंकि स्टेडियम जर्जर स्थिति में है।’

 

 

BCA के CEO बोले- जल्द साइन होगा MOU

 

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ मनीष राज ने कहा कि ‘मोइन उल हक स्टेडियम के पुनर्निर्माण के लिए MOU साइन होगा। BCA की टीम बिहार सरकार से जाकर मिल चुकी है और बिहार सरकार ने भी इसके जल्द पुनर्निर्माण में तत्परता दिखाई है। बहुत जल्द ही MOU साइन हो जाएगा और कुछ महीनों में स्टेडियम के पुनर्निर्माण का काम भी शुरू हो जाएगा।’

 

मंत्री ने कहा- स्टेडियम का जल्द जीर्णोद्धार होगा

 

वहीं, बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि सरकार इस बात को लेकर गंभीर है। मोइन उल हक स्टेडियम का जल्द जीर्णोद्धार होगा। यह एक अच्छा स्टेडियम बनेगा इसके लिए सरकार काफी कम कर रही है। इसका काम प्रक्रियाधीन है।

 

26 अक्टूबर से बिहार करेगा रणजी की मेजबानी

 

इस बार बिहार रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप में खेल रहा है। इस ग्रुप में बिहार के अलावा मध्यप्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, बंगाल, केरल, उत्तरप्रदेश, पंजाब की टीमें हैं। बिहार तीन मैचों की मेजबानी करेगा। 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक बिहार बनाम कर्नाटक, 6 नवंबर से 9 नवंबर तक बिहार बनाम मध्यप्रदेश और 23 जनवरी 2025 से 26 जनवरी 2025 तक बिहार बनाम उत्तरप्रदेश के मैच खेले जाएंगे।

 

बिहार-झारखंड विभाजन के 23 साल बाद जनवरी 2024 में बिहार में पहली बार रणजी ट्रॉफी मैच का आयोजन हुआ था। यह मैच पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेली गई थी। बिहार विभाजन के बाद पहली बार बिहार टीम इलीट ग्रुप में खेली थी। हालांकि, इस मैच में बिहार की काफी बेज्जती हुई थी। इस स्टेडियम की जर्जरता की चर्चा पूरे देशभर में हुई थी।सोर्स :दैनिक भास्कर

Pragati

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!