Samastipur: देवी का पट खुलते ही दर्शन-पूजन के लिए उमड़े श्रद्धालु
Samastipur News: समस्तीपुर : शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि को आज दुर्गा पूजा, उत्सव की परिधि में प्रवेश कर गया. देवी मंदिर व पूजा पंडालों में माता की आगमन की भव्य तैयारी है. बुधवार को कई स्थानों पर पूजा पंडालों में स्थापित देवी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई. वहीं, अधिकांश जगहों पर पूजा पंडाल में दर्शन पूजन के लिए आज माता का पट खुलेगा. रोशनी से जगमगाते देवी मंदिर व पूजा पंडालों में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. पूजा स्थल पर वैदिक मंत्रों की ध्वनि गूंजायमान है. पूजा पंडालों सतरंगी रौशनी से जगमगा रहा है. आसपास की सड़कें भी विद्युत झालरों, हाइमास्ट व हाइलोजन बल्व की दूधिया रोशनी से चमक रही है. सड़कों पर फल-मिठाई व पूजन सामग्रियों की दर्जनों अस्थाई दुकानें सजी है.
Devotees gathered to worship the goddess: शेर में सवार माता दानवों का संहार करते हुए नजर आ रही हैं.
शहर के बारहपत्थर मोहल्ला स्थित शिवदुर्गा काली मंदिर में आबू धाबी के राम मंदिर की तर्ज पर पूजा पंडाल को सजाया गया है. पूजा स्थल पर माता की भव्य-प्रतिमा स्थापित की गई है. शेर में सवार माता दानवों का संहार करते हुए नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी ओर बहादुरपुर शिवदुर्गा मंदिर, भूतनाथ मंदिर, जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान, मथुरापुर घाट पर भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है. इसके अलावा स्टेडियम मार्केट, कचरही परिसर, धर्मपुर, बाजोपुर चौक, भुईधारा, विशनपुर, जितवारपुर छोटेलाल चौक समेत दर्जनों पूजा पंडाल में माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाके तक भक्ति की बयार बह रही है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूजा पंडाल सहित जगह जगह पुलिस बल व मजिस्ट्रेट तैनात हैं. प्रशासन के द्वारा लोगों से शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील की
Samastipur News:सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल व दंडाधिकारी तैनात
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के संयुक्त आदेश पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह जगह पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. बाजार में यातायात नियत्रंण को लेकर चौक चौराहों पर पुलिस बल व ट्रैफिक के जवान तैनात रहेंगे. पुलिस थाना में गश्ती बढ़ा गई है. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर होगी. एएसपी संजय पाण्डेय ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा मोनेटरिंग के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.