Thursday, January 23, 2025
New To India

मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया फ्लाइट में ‘बम की धमकी’, मचा हड़कंप

 

नई दिल्ली.Air India Bomb Threat : मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में बम की धमकी मिली जिसके बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में प्लेन को दिल्ली की ओर मोड़ा गया. दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग कराई गई. दिल्ली पुलिस ने मामले को लेकर बताया कि मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को बम की धमकी के कारण सुरक्षा संबंधी चिंता के चलते दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया.

 

 

विमान फिलहाल आईजीआई एयरपोर्ट पर है और यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.

 

 

 

इससे पहले 22 अगस्त को भी इस तरह का मामला सामने आया था, जब एयर इंडिया के एक और विमान में बम की धमकी मिली थी जो मुंबई से तिरुवनंतपुरम पहुंची थी. इसके बाद हवाई अड्डे पर पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित की गई थी. इस वक्त फ्लाइट AI 657 को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया था. फ्लाइट को आइसोलेशन बे में रखा गया था.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!