Thursday, December 26, 2024
Patna

वैशाली की बेटी राज्यस्तरीय सौंदर्य प्रतियोगिता में रही प्रथम रनरअप, दिया बधाई

 

हाजीपुर.मन में हौसला और लक्ष्य पाने की दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कोई मुकाम पाना नामुमकिन नहीं है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है वैशाली की बेटी ने पिछले दिनों पटना में आयोजित मिस्टर और मिस पटना साइनिंग सीजन-7 का ग्रेड फिनाले का आयोजन किया गया था।

जिसमें बिहार राज्य से कई जिले के प्रतिभागियों को परास्त कर वैशाली जिले के हाजीपुर प्रखंड के हिलालपुर गांव निवासी सह किसान विजय मिश्रा की पुत्री अंजली मिश्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम को गौरवांवित की। मिस्टर एंड मिस पटना शाइनिंग आइकॉन सीजन 7 का ग्रैंड फिनाले एआर मॉडलिंग स्टूडियो के तत्वावधान में पटना के बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया गय था।

इस फैशन शो में बिहार के अलग –अलग जिले से दस पुरुष और दस महिला प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें किसान पुत्री ने मिस पटना साइनिंग सीजन-7 का ताज अपने नाम की। गांव की बेटी को साइनिंग सीजन-7 का प्रथम रनरअप बनने पर एक ओर जहां घर में खुशी है। वहीं आस-पास के लोग बधाई दे रहे है।

maahi Patel
error: Content is protected !!