Friday, January 24, 2025
Patna

समस्तीपुर में स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के तहत मैत्री क्रिकेट मैच में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने रोटरी क्लब को हराया

समस्तीपुर में स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के तहत मैत्री क्रिकेट मैच में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने रोटरी क्लब को हराया

 

 

Rotary Club समस्तीपुर : स्वच्छता ही सेवा कैंपेन स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के तहत शहर के पटेल मैदान में सोमवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मैत्री क्रिकेट मैच में रोटरी क्लब को 6 विकेट से पराजित कर स्वच्छता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इससे पूर्व मैच का विधिवत उद्घाटन नगर आयुक्त केडी प्रज्ज्वल ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. निर्धारित 10 ओवर के मैच में रोटरी क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज अजीत पाल के 33 एवं गिरिधर के 15 रनों की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर निर्धारित ओवर में 89 रनों का संघर्षपूर्ण स्कोर खड़ा किया.

 

 

चैंबर ऑफ कॉमर्स के गेंदबाज अरशद, साजन, अमर एवं संदीप ने क्रमशः 1-1 विकेट चटकाये. 89 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स की टीम के अमर के 27, निखिल के 25 एवं राकेश कुमार छोटू के 14 रनों की बदौलत 9.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 90 रन बना मैच जीत लिया. रोटरी क्लब के गेंदबाज गिरिधर, आकिब व राहुल ने 1-1 विकेट प्राप्त किया. इस मैच में राजेश कुमार अकेला एवं सुभीत कुमार सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई.

 

 

मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि महापौर अनीता राम व नगर आयुक्त के डी प्रज्ज्वल ने विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की. मौके पर डा. अमृता, डा कनू प्रिया, डा आर. के मिश्रा, डा आरके सिंह, डा विभास रंजन, विमल केडिया, उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक रघुनाथ पासवान, स्वच्छता विवेक कुमार सहित निगम के सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!