Saturday, November 23, 2024
Patna

मारपीट मामले में महिला SI ने मांगी रिश्वत:FIR करने के एवज में घुसखोरी

पटना.मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाने में पदस्थापित महिला पुलिस पदाधिकारी ने FIR करने के एवज में पीड़िता से 5 हजार की मांग की। रिश्वत के इस मामले के संज्ञान में आने के 29 दिन बाद FIR दर्ज हुई है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है। जांच कर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।

 

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र में मारपीट के एक मामले में महिला SI द्वारा 5 हजार कि घुस मांगा गया। नहीं देने पर 28 दिन तक FIR दर्ज नहीं की गई। वरीय अधिकारी के पास जब यह मामला पहुंचा तो 29वें दिन FIR दर्ज की गई। इस मामले में पीड़िता ने DIG बाबूराम से मिलकर शिकायत दर्ज करवाई थी।

 

इस पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के ग्रामीण SP विद्या सागर ने बताया कि एक FIR को लेकर रिश्वत मांगे जाने के संबंध में शिकायत मिली थी। पीड़िता का FIR दर्ज कर कार्रवाई की गई है। इतने दिन तक मामला दर्ज नहीं किया जाना बेहद गंभीर मामला है। एक महिला SI के खिलाफ में शिकायत मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!