Monday, December 23, 2024
Muzaffarpur

Muzaffarpur एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी उड़ानें,475 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण

Muzaffarpur Airport: मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे के विस्तारीकरण को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज हो गयी है. एयरपोर्ट के लिए 475 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है. मुशहरी, मड़वन और सरैया सीओ संयुक्त रूप से इसके लिए सर्वे कर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. फिलहाल पताही हवाई अड्डा के लिए 100 एकड़ के करीब जमीन है. शेष जमीन के लिए पांच मौजा में भूमि अधिग्रहण किया जाना है.

 

 

अधिग्रहण की जाने वाली जमीनों का जल्द तय होगा रेट

अधिग्रहण किए जाने वाले जमीन की वर्तमान किस्म और दर निर्धारण किया जाना है. इसी आधार पर रैयतों को मुआवजा भुगतान किया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी जिला अवर निबंधक को सौंपी गयी है. उन्हें मड़वन अंचल के नवादा, पकाही खास और बहोरा, मुशहरी अंचल के पताही, कुढ़नी अंचल के बाजीतपुर कोदरिया में भूमि का अधिग्रहण होना निर्धारित है. इन मौजा में एमवीआर (मिनिमम वैल्यू रेट) निर्धारित किया जाएगा.

 

 

Muzaffarpur airport

जिला अवर निबंधक से मांगी गई एमवीआर रिपोर्ट

एमवीआर के अनुसार जिला भू-अर्जन कार्यालय की ओर से भूमि अधिग्रहण के लिए प्राक्कलन तय किया जाएगा. इसे सिविल विमानन निदेशालय, पटना को सौंपी जाएगी. भूमि अधिग्रहण पर खर्च होने वाली राशि निदेशालय के माध्यम से ही भू-अर्जन कार्यालय को उपलब्ध कराई जानी है. पिछले दिनों जिला भू-अर्जन पदाधिकारी से भूमि अधिग्रहण पर खर्च होने वाली राशि का अनुमानित प्राक्कलन तय करते हुए रिपोर्ट भेजने का अनुरोध किया गया था. इसलिए जिला अवर निबंधक से एमवीआर रिपोर्ट मांगी गयी है. इसमें आवासीय, व्यवसायिक और फसल अनुसार भूमि का विस्तृत ब्योरा और दर निर्धारण किया जाएगा.

 

2019 में पीएम मोदी ने हवाई सेवा शुरू करने का किया था वादा

बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पताही में सभा की थी. उन्होंने यहां से विमान सेवा शुरू किए जाने की बात की थी, पर 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भी इसके शुरू नहीं होने से इंडी गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में इसे मुद्दा बनाया था.

 

 

1967 से 1982 तक पताही से थी नियमित उड़ान

1967 से 1982 तक, पताही स्थित हवाई अड्डे से पटना के लिए नियमित रूप से उड़ानें संचालित होती थीं. 2018 में इस एयरपोर्ट को उड़ान योजना में जोड़ा गया था , ताकि लोगों को दूसरे शहरों से जोड़ा जा सके. राइट्स के प्रतिनिधियों ने सर्वे कर रिपोर्ट सौंपी थी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!