Thursday, January 23, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:घर में संदिग्ध स्थिति में मिली गर्ववति विवाहिता का शव,4 साल पूर्व लव मैरेज से किया था शादी,हत्या का आरोप

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पाड़ पंचायत के वार्ड 9 में एक विवाहिता का शव उसके ही कमरे में संदिग्ध स्थिति में बेड पर मिला.मृतका की पहचान सुभाष कुमार दास की पत्नी सुमन कुमारी के रूप में की गई.

मृतका के भाई वैशाली जिला के भगवानुर निवासी गौतम कुमार ने बहन की हत्या करने का आरोप उसके ससुराल वालो पर लगा रहा था। उन्होंने कहा की मेरी बहन ने चार साल पूर्व सुभाष से लव मैरेज शादी की थी.

 

तब से लेकर दहेज एंव अन्य बातो को लेकर सुभाष और उसके घरवाले उसके साथ मारपीट करते थे.दो बेटा पहले से था अभी भी उनकी बहन 4 माह की गर्ववति थी.आज सुबह आसपास के लोगों द्वारा सुचना मिली की आपकी बहन की मौत हो गई है.
यहाँ पर आया तो मेरी बहन बेड पर पड़ी हुई थी.मेरे बहन के शरीर पर मारपीट के कई निशान है.एंव गला में रस्सी का निशान भी है.जिससे ऐसा प्रतीक हो रहा है की मेरी को पहले मारा पीटा गया फिर रूम के बाहर बाड़ी में रस्सी से उसका गला घोंट कर बेड पर सुला दिया.

इधर घटना को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट कराया जा रहा है.आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!