Thursday, January 23, 2025
Patna

शराब पार्टी करते दारोगा का वीडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित,एसडीपीओ करेंगे जांच

पटना.पूर्वी चंपारण जिले के नकरदेई थाना में पदस्थापित दारोगा कृष्णा कुमार यादव का शराब पीते हुए वीडियो वायरल होने पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने कार्रवाई करते निलंबित कर दिया। इसके साथ ही जांच का जिम्मा रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार को दे दिया है। एसडीपीओ को इस मामले में 24 घंटे के अंदर जांच प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है।

 

 

वीडियो को लेकर आरोपी आरोपी दारोगा ने कहा कि केस संख्या 11/24 को लेकर बात करने गए थे। वहीं वीडियो में दारोगा लोगों से बात करते हुए नजर आ रहे है। हालांकि वीडियो और मामले की जांच रक्सौल एसडीपीओ कर रहे है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!