Wednesday, September 25, 2024
Patna

बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस इस रूट पर भी दौड़ेगी,जानिए रेलवे ने किया यह तैयारी..

Bihar Train News:पटना.बिहार के कई रेलखंड होकर अब वंदे भारत ट्रेन चलायी जा रही है. इधर अब सहरसा-मानसी रेलखंड पर वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी में रेलवे जुटा हुआ है. इसे लेकर इस रेलखंड पर 26 सितंबर तक कुछ घंटों का ब्लॉक रहेगा. दरअसल, इस रेलखंड पर नया पैनल लगाने का काम चल रहा है. जिसे लेकर कुछ घंटों के लिए ब्लॉक किया जा रहा है. मंगलवार को भी कई ट्रेनों का परिचालन इससे बाधित हुआ. लेकिन स्थानीय लोगों को इस बात की खुशी भी है कि अब इस रेलखंड होकर वंदे भारत ट्रेन दौड़ सकती है.

 

 

नये पैनल का चल रहा काम, रेल परिचालन बाधित

मंगलवार को सहरसा-मानसी रेलखंड पर धमारा घाट स्टेशन से सिमरी बख्तियारपुर के बीच नये पैनल के काम को लेकर करीब ढाई घंटे तक ब्लॉक लिया गया. 26 सितंबर तक सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ब्लॉक लेने की संभावना है. जिससे मानसी से सिमरी बख्तियारपुर के बीच ट्रेनों का परिचालन ठप रहेगा. रेलवे के सूत्र बताते हैं कि नया पैनल लगाने का जो काम अभी रेलखंड पर चल रहा है उसका उद्देश्य यह भी है कि इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाया जा सके.

 

वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की घोषणा कर चुका है रेलवे

बता दें कि इस रूट पर सहरसा से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की घोषणा भी आधिकारिक रूप से की जा चुकी है. वर्ष 2025 तक का लक्ष्य है कि इस रूट के हर बड़े स्टेशन से वंदे भारत चलायी जा सके. इसके कारण युद्ध स्तर पर नया पैनल का काम चल रहा है.

 

तेज रफ्तार वाली ट्रेनें भी चलेंगी

सहरसा-मानसी के बीच इस 40 किलोमीटर रेलखंड पर वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन चलाने की जो तैयारी है इसे लेकर ट्रैक में भी बदलाव किया जाएगा. इस रेलखंड पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए नया ट्रैक बिछाया जाएगा. रेल सूत्रों की मानें तो नया रेल ट्रैक बिछाने के लिए टेंडर भी जल्द ही निकलेगा. नये ट्रैक पर ट्रेन 130 से 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ेगी. बता दें कि वर्तमान में सहरसा-मानसी रेलरूट पर सुपरफास्ट जैसी ट्रेनें अधिकतम 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है.

Pragati

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!