Thursday, November 14, 2024
Begusarai

तुषार सिंगला ने संभाला बेगूसराय डीएम का पदभार:बोले- सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना प्राथमिकता

बेगूसराय के नव पदस्थापित डीएम तुषार सिंगला ने बुधवार शाम पदभार ग्रहण किया। इस दौरान निवर्तमान डीएम रोशन कुशवाहा ने पदभार सौंपते हुए नए डीएम को बधाई एवं शुभकामना दी। पदभार ग्रहण करते हुए नवनियुक्त डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि जिले में सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना प्राथमिकता होगी।

 

 

उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य इन दोनों विभाग पर ज्यादा काम करने की जरूरत है। सबसे पहले यहां के सभी प्रखंड, अंचल एवं अनुमंडल का अनुश्रवण करते हुए सभी पदाधिकारी को फील्ड विजिट करने का निर्देश देना है। जिससे कि आमलोगों तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंच सके। उनका सर्वागीण विकास हो सके।

 

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया जा रहा है। जिससे गरीब तबके के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत कुछ परिवर्तन हुआ है, लेकिन और काम करने की जरूरत है। इन्फ्रास्ट्रक्चर, उपस्कर आदि में काम हुए हैं, इसे और सुदृढ़ करना है।

 

उन्होंने बिहार सरकार की योजनाएं जल जीवन हरियाली, आवास योजना, आधारभूत संरचना आदि कार्य को गुणवत्तापूर्ण और ससमय किए जाने की बात कही है। मौके पर डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी किशन कुमार, सदर एसडीओ राजीव कुमार सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!