Thursday, November 7, 2024
Patna

पटना में सात नयी जगहों पर बनेंगे फुट ओवरब्रिज, तीन पर लगेंगे लिफ्ट, राहगीरों को मिलेगी सुविधा 

 

पटना : शहर की प्रमुख सड़कों पर वाहनों की संख्या और रफ्तार बढ़ने से पैदल यात्रियों को सड़क पार करने में काफी कठिनाई हो रही है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसको देखते हुए राज्य सरकार ने शहर में सात नयी जगहों पर फुटओवरब्रिज (एफओबी) के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की है. साथ ही तीन फुट ओवरब्रिज पर लिफ्ट लगाने का निर्णय भी लिया है. इन योजनाओं पर करीब 20 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इसकी जिम्मेदारी पथ निर्माण विभाग को सौंपी गयी है. विभाग ने बेली रोड में तारामंडल, पटना जू व पुनाइचक मोड़, कंकड़बाग में भूतनाथ मोड़ और दानापुर में संत कैरेंस स्कूल के पास एफओबी के निर्माण की निविदा जारी की है.

 

 

इन एफओबी के निर्माण पर 15.72 करोड़ रुपये खर्च होंगे. कार्य आवंटन के बाद सभी एफओबी का निर्माण चार महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही पटना वीमेंस काॅलेज, राजेंद्र नगर और अटल पथ पर बने एफओबी पर लिफ्ट लगाने की भी प्रक्रिया शुरू हुई है. इस पर 2.24 करोड़ खर्च होंगे. इसे तीन महीने में तैयार करने का लक्ष्य है.

 

आशियाना-पाटलिपुत्र रोड में नाला किनारे लगेगा मेटल बीम क्रैश बैरियर

पथ निर्माण विभाग ने आशियाना-पाटलिपुत्र रोड में नाला किनारे डबल मेटल बीम क्रैश बैरियर लगाने का निर्णय लिया है. इस पर करीब 1.10 करोड़ रुपये खर्च होंगे. अधिकारियों के मुताबिक डबल मेटल बीम क्रैश बैरियर सड़कों पर सुरक्षा अवरोधक होता है.

 

 

इनका मकसद वाहनों को सड़क से बाहर निकलने या किनारे के खतरों से टकराने से रोकना होता है. यह वाहनों के टकराने से होने वाले झटके को अवशोषित करने के लिए बनाया जाता है. इन बैरियर को लगाना और रखरखाव करना आसान होता है. इनको खराब मौसम और रात के समय वाहन चालकों के लिए मार्गदर्शक के रूप में काम करने के लिए डिजाइन किया जाता है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!