आज का मौसम :बिहार के 19 जिलों में हल्की बारिश की संभावना:कई जिलों में चढ़ा पारा
आज का मौसम :पटना.बिहार में उमस भरी गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं। प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं, लेकिन हो नहीं रही है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। वे अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं।मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि जून से लेकर अगस्त तक राज्य में सामान्य से 25 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। वहीं, मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 19 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में सिर्फ 3.3 एमएम बारिश हुई है। इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश सहरसा में 55.2 एमएम दर्ज की गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान सारण जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा, यहां का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसके अलावा राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश में एक चक्रवाती परिसंचरण फैला हुआ है। इससे बारिश होने की संभावना काफी कम है। हालांकि, कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।