Sunday, November 10, 2024
Weather Update

Aaj Ka Mausam:मौसम देने वाला है टेंशन,इन जिलों में होगी भयंकर बारिश, अलर्ट जारी 

 

Aaj Ka Mausam: पटना. बिहार में एक बार फिर मानसून को सक्रिय होने के आसार बन रहे हैं. वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. उसे आगे बढ़ने पर बिहार में अच्छी वर्षा की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में मूसलाधार बारिश को लेकर लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है. मौसम विभाग ने बिहार के सात जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. 13 सितंबर को गया, नवादा, जमुई, बांका और किशनगंज जिले के लिए अलर्ट है, जबकि 14 को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल और गया में भारी बारिश संभावित है. इन जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है.

 

 

इन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को पटना समेत कुछ भागों में छिटपुट वर्षा व बूंदाबांदी, जबकि सात जिलों के समस्तीपुर, बेगूसराय, सीवान, बक्सर, भोजपुर, रोहतास एवं कैमूर में गरज-तड़क का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बीते 24 घंटों में बिहार के अलग-अलग भागों में छिटपुट वर्षा दर्ज की गई. बेगूसराय के खोदवानपुर में 26.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई. राजधानी व आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने से उमस का प्रभाव बना रहा. दक्षिण-पश्चिम मानसून की बिहार से वापसी अक्टूबर के मध्य से होने लगेगी. ऐसे में मानसून सीजन के दौरान बिहार में अब तक सामान्य से 28 फीसदी कम वर्षा दर्ज हुई है.

 

इन जगहों पर दर्ज हुई वर्षा

बांका में 22.4 मिमी, खगड़िया के गोगरी में 16.2 मिमी, नालंदा के सरमेरा में 16.2 मिमी, बेगूसराय के बखरी में 14.0 मिमी, नालंदा के चंडी में 12.2 मिमी, बिहारशरीफ में 10.2 मिमी, जमुई के खैरा में 10.0 मिमी, जहानाबाद के काको में 9.4 मिमी, सिवान के महारजगंज में 9.4 मिमी, भागलपुर में 8.5 मिमी, मुंगेर के संग्रामपुर में 8.2 मिम, लखीसराय के हलसी में 8.2 मिमी, नालंदा के परबलपुर में 8.2 मिमी, बांका के बौसी में 8.2 मिमी, शेखपुरा में 8.2 मिमी, जहानाबाद के मोदनगंज में 8.2 मिमी, मुंगेर में 8.2 मिमी, नालंदा के सिलाव में 7.4 मिमी, औरंगाबाद के पलमेरगंज में 7.2 मिमी एवं पटना के अथमलगोला में 7.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!