Saturday, November 16, 2024
Samastipur

आज का मौसम :उत्तर बिहार के जिलों में 24 से 72 घंटे के बीच छिटपुट बारिश की संभावना

समस्तीपुर.ग्रामीण कृषि मौसम सेवा पूसा एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा मंगलवार को 11 से 15 सितंबर तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया। इस पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24-72 घंटों में समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गोपालगंज समेत उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में छिटपुट वर्षा हो सकती है। कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा (15-20 मिलीमीटर) होने की सम्भावना है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 32-35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

 

जबकि न्यूनतम तापमान 23-26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। पूर्वानुमानित अवधि में पुरवा हवा चलने का अनुमान है। औसतन 10-12 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलने की संभावना है। सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75 से 85 प्रतिशत तथा दोपहर में 45 से 50 प्रतिशत रहने की संभावना है। मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहते हुए 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहते हुए 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

पिछात बोयी गई धान की फसल जो कल्ले बनने की अवस्था में हो, में 30 किलोग्राम नेत्रजन प्रति हेक्टेयर की दर से उपरिवेशन करें। कहीं-कहीं अगात बोयी गई धान की फसल जो बाली निकलने की अवस्था में आ गई हो. में 30 किलो नेत्रजन प्रति हेक्टेयर की दर से व्यवहार करें। फूलगोभी की पूसा अगहनी, पूसी, पटना मेन, पूसा सिन्थेटिक 1, पूसा शुभ्रा, पूसा शरद, पूसा मेधना, काशी कुवाँरी एवं अर्ली स्नोवॉल आदि किस्मों की रोपाई करे।

 

अगात फूलगोभी में पत्ती खाने वाली कीट (डायमंड बैंक मॉथ) की निगराणी करे एवं प्रकोप दिखाई देने पर वचाव हेतु स्पेनोसेड दवा एक मिली प्रति 4 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। उरद् और मूंग की फसल में पीला मोजैक वायरस से ग्रस्त पौधों को उखार कर नष्ट कर दें। मिर्च के खेत में विषाणु रोग (पत्तियों का टेढ़ा-मेढ़ा होना) से ग्रसित पौधों को उखाड़कर जमीन में गाड़ दे। तदुपरांत इमिडाक्लोप्रिड एक मिली प्रति 3 लीटर पानी की दर घोल बनाकर छिड़काव करें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!