आज का मौसम :समस्तीपुर में रात में हुई झमाझम बारिश,आज बिहार के 23 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट
आज का मौसम.पटना। समस्तीपुर में देर रात से बारिश हो रही है। शुक्रवार सुबह भी बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है। राजधानी के साथ ही मुंगेर समेत कई जिलों में मौसम बदला है। मौसम विभाग ने आज राज्य के 23 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। ये सभी जिले उत्तर और पूर्वी इलाके के हैं। इन जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही आकाशीय बिजली को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।
पटना माैसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इस वजह से बिहार में मानसून ने कुछ रफ्तार पकड़ी है।
बिहार में अब तक 26% कम बरसे बदरा
पिछले दो दिनों में पटना समेत प्रदेश के कई इलाकों में मध्यम बारिश हुई, जिससे लोगों का उमस भरी गर्मी से राहत मिली। पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे बिहार में 9.8 मिमी बारिश हुई। पूरे बिहार की बात करें तो अब तक 26% कम बारिश देखने को मिली है। 5 सितंबर तक 812.2 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन सिर्फ 603.2 मिमी ही बारिश हुई, जो अनुमान से 209 मिमी कम है।
10 सितंबर तक पूरे बिहार में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इस वजह से दो दिनों तक पटना समेत बिहार के कई इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। मानसून का कुछ सिस्टम मजबूत हुआ है। इस वजह से 10 सितंबर तक पूरे बिहार में बारिश का पूर्वानुमान है।