आज का मौसम :बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट: आकाशीय बिजली भी गिरने की आशंका
आज का मौसम :बिहार में मानसून एक्टिव हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को प्रदेश के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कुछ जिलों में आकाशीय बिजली भी गिरने की आशंका है।मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मानसून टर्फ राजस्थान, उत्तर प्रदेश से होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है। इससे प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में बारिश की संभावना है। वहीं, 13 सितंबर से दक्षिण और उत्तर बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
पटना में आज कैसा रहेगा मौसम
आज राजधानी पटना में सुबह का तापमान 28 से 30 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। सुबह के मुकाबले शाम में हवा की रफ्तार धीमी रहेगी। शाम में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।