Monday, January 6, 2025
Dalsinghsarai

देशी कट्टा के साथ एक नाबालिक सहित तीन युवक गिरफ्तार, नर्तकी के डांस में देशी कट्टा के साथ वायरल में हुई करवाई 

दलसिंहसराय।सोशल मिडिया पर वायरल वीडियो मामले देशी कट्टा के साथ पुलिस ने एक नाबालिक साहित तीन युवक को गिरफ्तार किया है.थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर सलखन्नी गांव के वार्ड 13 में विश्वकर्मा पूजा में नर्तकी के डांस दौरान देशी कट्टा के साथ डांस कर रहे युवाओं की समूह का विडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था।

 

 

इसे लेकर डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया की 19 सितंबर को देशी कट्टा के साथ लहराते हुए युवाओं का डांस का विडियो इंटरनेट मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई.इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो की जांच की गई तो वीडियो मोख्तियारपुर सलखनी का पाया गया.जँहा विश्वकर्मा पूजा के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान युवक हाथ में देशी कट्टा लहराया था।

 

 

जिसके बाद थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन के नेतृत्व ने दारोगा रंजीत कुमार सिंह ,रिजर्व गार्ड संजीव कुमार, और सचिन कुमार के सहयोग से प्रसारित वीडियो के आधार पर सत्यापन किया गया तो कट्टा लहराने वाले युवक की पहचान पाण्ड गांव के मिंटू पासवान के पुत्र ज्ञानदेव कुमार उर्फ राजकुमार रूप में किया गया.जो अपने ननिहाल मोख्तियारपुर सलखन्नी में रह रहा था.ज्ञानदेव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो उसने बताया वह अपने दोस्त मोख्तियारपुर सलखन्नी वार्ड 13 निवासी रामबली पासवान के पुत्र गौरव कुमार से देशी कट्टा लेकर लहराया था।

 

 

वायरल होने के बाद गौरव ने अपने एक दूसरे दोस्त जो नाबालिक था को छुपाने के लिए दिया था.जिसके बाद गौरव को गिरफ्तार करते हुए हथियार को छुपाकर रखने वाले नाबालिक युवक को हिरासत में लेकर उसके निशानदेही पर घर में मिट्टी खोदकर छुपा कर रखा गया देशी कट्टा को बरामद किया गया.गिरफ्तार दो युवक ज्ञानदेव उर्फ राजकुमार, गौरव कुमार, नबालिक युवक को आवश्यक कार्रवाई करते न्यायलय में प्रस्तुत किया गया है. न्यायलय के आदेश पर दो युवक को जेल तथा नाबालिक को रिमांड हो भेजा जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!