दलसिंहसराय में सदस्यता अभियान में पहुँचे उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा,बोले बीजेपी संगठन किसी जाति,परिवार की राजनीति नही करता
दलसिंहसराय।प्रखंड के हरिशंकरपुर पंचायत में गुरुवार को बीजेपी के द्वारा चलाए जा रहा सदस्यता अभियान की अध्यक्षता ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सोनू चौधरी और मनीष पाठक के द्वारा किया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, एम एल सी तरुण चौधरी, जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व विधायक मनोज सिन्हा, रंजीत निर्गुनी, अनिल सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. सभी अतिथियों का स्वागत मिथिला परम्परा के साथ मनीष पाठक के द्वारा किया गया।
उप मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कार्यकर्ता को सम्बोधित करते हुए कहा की भाजपा का लक्ष्य हर घर तक हमारे राष्ट्र ध्वज को लेकर आगे बढ़ने वाले परिवारो को भाजपा का सदस्य बनाना है.और देश को मजबूत करते हुए सबका साथ सबका विकास करना है.भाजपा किसी जाती की राजनीती नहीं करता,यह संघटन, किसी जाती, किसी परिवार, और किसी व्यक्ति की राजनीति नही करता बल्कि भाजपा जमात की राजनीति करता।
भाजपा अपने तीन पुस्तो श्यामाप्रसाद मुखर्जी, दिन दयाल उपाध्या, अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी, देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आदर्शो पर चलने वाली पार्टी है. वही समस्तीपुर क्षेत्र में इस बार पार्टी ने 5 लाख नया सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है.पार्टी ने हर घर में एक सदस्य बनाने की अपील अपने सभी कार्यकर्त्ताओ से की ताकि जो हमारी सभ्यता संस्कृति है वो बच सके।
ही उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा राजद पार्टी पर तंज कसते हुए बोले-राजद एक संस्कृति है जो समाज के अंदर उन्माद पैदा कर रही.इनके गमछा और मुरेठा को देखते ही लोग इनकी पहचान कर लेते हैं.इस प्रवृत्ति के लोग अराजकता उत्पन्न करने वाले दलितों को शोषितों को पिछड़ों को सताने वाले और समाज को लूट कर अकूट संपत्ति जमा कर के अपने परिवार के जमींदारी चलाने वाले है. राजद का मतलब अराजकता, राजद का मतलब जंगलराज, राजद का मतलब समाज में उन्माद पैदा करना, नरसंहार, हत्या और अपहरण का उद्योग चलाना यह सब राजद की संस्कृति का पार्ट है.मौके पर बीजेपी के सभी सक्रिय मंडल अध्यक्ष, सक्रिय सदस्य मौजूद थे।