Tuesday, December 24, 2024
Patna

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर चल रहे स्टेशन पुनर्विकास के निर्माण कार्यों का मंडल रेल प्रबंधक ने किया निरिक्षण 

 

पटना.सोनपुर: आज मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक भूषण सूद द्वारा सोनपुर – मुजफ्फरपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के दौरन उन्होंने मार्ग में पड़नेवाले रेल पुल ,ट्रैक ,ओएचई ,सिंगनल आदि का गाहन मुआयना किया ।

 

निरीक्षण के क्रम में मंरेप्र मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुँचे ,यहाँ उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मुजफ्फरपुर जंक्शन पर चल रहे स्टेशन पुनर्विकास के निर्माण कार्यों की प्रगति तथा प्लेटफार्म नं. 7 और 8 के रीमॉडलिंग कार्य का आरएलडीए के अधिकारियों के साथ विचार -विमर्श किये तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सोनपुर मंडल रेल सभी ब्रांच अधिकारी उपस्थित रहे ।निरीक्षण के अगले क्रम में उन्होंने मुज़फ़्फ़रपुर वॉशिंग पीट का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

 

तत्पश्चात उन्होंने कोचिंग डिपो का भी निरीक्षण किया ,इस दौरान उन्होंने सीबीसी कपलिंग्स की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली ।इसके उपरांत मरेप्र ने रनिंग रूम का जायजा लिया तथा रेलकर्मियों से बात कर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं से अवगत हुए.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!